तीज उत्सव बीकानेर हाउस में महिला सशक्तिकरण और सांस्कृतिक संवाद का उत्सव
राजस्थान के कैबिनेट मंत्री श्री जोराराम कुमावत ने किया बीकानेर हाउस में तीज महोत्सव का निरीक्षण, सरस पार्लर खोलने का आश्वासन नई दिल्ली, 24 जुलाई 2025 बीकानेर हाउस में चल...

राजस्थान के कैबिनेट मंत्री श्री जोराराम कुमावत ने किया बीकानेर हाउस में तीज महोत्सव का निरीक्षण, सरस पार्लर खोलने का आश्वासन
नई दिल्ली, 24 जुलाई 2025
बीकानेर हाउस में चल रहे साप्ताहिक तीज उत्सव 2025 का गुरुवार का दिन विशेष रूप से उत्साह से भरा रहा। जहां एक ओर पारंपरिक खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं दर्शकों का ध्यान खींचती रहीं, वहीं दूसरी ओर राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री जोराराम कुमावत ने मेले का अवलोकन कर स्थानीय कारीगरों और आयोजकों का मनोबल बढ़ाया।
मंत्री श्री कुमावत ने कहा कि ऐसे मेलों के आयोजन से न केवल पारंपरिक कला और संस्कृति को बढ़ावा मिलता है, बल्कि महिला स्वयं सहायता समूहों और स्थानीय कारीगरों के लिए भी यह एक सशक्त मंच बनते हैं। उन्होंने कहा, “राजस्थान की महिलाएं जो उत्पाद तैयार कर रही हैं, उनकी देश-विदेश में मांग लगातार बढ़ रही है। राज्य सरकार उन्हें हरसंभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है।”

श्री कुमावत ने राजीविका और रूडा स्टालों पर जाकर महिला उद्यमियों और कारीगरों से संवाद किया और उनके उत्पादों की सराहना की। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि राजधानी दिल्ली में सरस डेयरी के उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए बीकानेर हाउस में ‘सरस पार्लर’ खोलने की दिशा में राज्य सरकार गंभीरता से प्रयासरत है।
इस दौरान अतिरिक्त आवासीय आयुक्त श्रीमती अंजू प्रकाश और उप-आवासीय आयुक्त श्री मनोज सिंह भी मौजूद रहे।
तीज महोत्सव के अंतर्गत आयोजित मेहंदी, रैम्प वॉक, राजस्थानी नृत्य और गायन जैसी प्रतियोगिताओं ने न केवल दिल्लीवासियों को राजस्थानी संस्कृति से जोड़ा, बल्कि सांस्कृतिक विरासत को जन-जन तक पहुंचाने की इस पहल को और सशक्त किया।
अतिरिक्त आवासीय आयुक्त श्रीमती अंजू ओमप्रकाश ने बताया कि मेहंदी प्रतियोगिता के परिणाम के लिए गठित कमेटी द्वारा चयनित किए गए विजेता प्रतिभागियों सुश्री सीमा, इरतिका खान और अंशिका शुक्ला को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
उन्होंने बताया कि तीजोत्सव में रैम्प वाॅक प्रतियोगिता में भी पुरूष वर्ग में भरत विश्नोई, विकास एवं आशीष तथा महिला वर्ग में विजयश्री शर्मा, आरती और अक्षिता को चयनित विजेताओं के रूप में प्रमाण पत्र एवं सांत्वना पुरूस्कार से सम्मानित किया गया।
No Comments Yet