अदियाला जेल में Imran Khan से मिलीं बहन उजमा, बोलीं– स्वास्थ्य ठीक है लेकिन सरकार मानसिक रूप से परेशान कर रही
करीब एक महीने बाद Imran Khan से मुलाकात करने पहुंचीं उनकी बहन उजमा। बाहर आकर कहा– वह ठीक हैं, लेकिन उन्हें मानसिक दबाव में रखा जा रहा है।
02 दिसंबर 2025, नई दिल्ली
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई ( पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ) चीफ Imran Khan से उनकी बहन डॉ. उजमा खान ने मंगलवार को रावलपिंडी स्थित अदियाला जेल में मुलाकात की। बीते एक महीने से परिवार के किसी सदस्य को मिलने की इजाजत नहीं थी, जिससे इमरान खान की सेहत और सुरक्षा को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अटकलें लग रही थीं। हाल ही में उनकी मौत तक की अफवाहें फैल गई थीं।
20 मिनट की मुलाकात, बाहर आकर दिया बड़ा बयान
मुलाकात के बाद जेल के बाहर मीडिया से बात करते हुए उजमा खान ने बताया कि Imran Khan शारीरिक तौर पर स्वस्थ हैं, लेकिन जेल प्रशासन उन्हें पूरे दिन बंद रखकर मानसिक रूप से परेशान कर रहा है। उन्होंने कहा कि बहनों से सलाह के बाद वह विस्तृत अपडेट साझा करेंगी।
परिवार को मिलने से रोकने पर सवाल
पिछले एक महीने से Imran Khan के परिजनों को उनसे मिलने की अनुमति नहीं दी जा रही थी, जिससे लोगों के मन में कई तरह के सवाल खड़े हो गए थे। वहीं, अदियाला जेल प्रशासन लगातार दावा करता रहा कि इमरान खान पूरी तरह से ठीक हैं।
पीटीआई ( पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ) ने पहले ही बयान में कहा था कि सरकार ने उजमा को मुलाकात की अनुमति तो दी है, लेकिन देखना यह है कि वह वादा निभाया जाता है या नहीं।
धारा 144 के बीच कड़ी सुरक्षा
उधर, पंजाब सरकार ने रावलपिंडी और इस्लामाबाद में धारा 144 लागू कर दी है। अदियाला रोड पर भारी पुलिस बल तैनात है। आठ किलोमीटर का इलाका सील कर दिया गया है, स्कूल-कॉलेज बंद हैं, और आने-जाने वालों से पहचान पत्र मांगा जा रहा है।
वकीलों के एक समूह ने Imran Khan को आइसोलेशन में रखने का आरोप लगाकर इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर प्रदर्शन भी किया।
Imran Khan के बेटे ने मांगा ‘सबूत’
इससे पहले Imran Khan के बेटे कासिम खान ने सरकार से उनके जीवित होने का सबूत करने की मांग की थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “हम अपने पिता के जिंदा होने का प्रमाण चाहते हैं।”
Imran Khan 2023 से कई मामलों में दोषी करार देकर अदियाला जेल में बंद हैं। लगातार बढ़ते तनाव और अफवाहों के बीच उनकी बहन की यह मुलाकात बेहद अहम मानी जा रही है।
यह भी पढ़े: Kiara Advani और Sidharth Malhotra ने शेयर की अपनी नन्ही परी की…