Indian Railways ने किया सिस्टम अपडेट, अब तेजी से बुक होंगे टिकट, दलालों की खैर नहीं
नई दिल्ली, 30 जून 2025
Indian Railways ने यात्री सुविधा को बेहतर बनाने और टिकट प्रणाली को अधिक पारदर्शी बनाने के लिए महत्वपूर्ण बदलावों की घोषणा की है। अब ट्रेन के रवाना होने से आठ घंटे पहले आरक्षण चार्ट तैयार किया जाएगा, जो पहले महज चार घंटे पहले बनता था। इससे प्रतीक्षा सूची में रहने वाले यात्रियों को टिकट की स्थिति जल्दी पता चल सकेगी और वे वैकल्पिक योजनाएं बना सकेंगे।
चार्ट तैयार करने की समयसीमा बदली
नई प्रणाली के तहत जिन ट्रेनों का प्रस्थान दोपहर 2 बजे से पहले होगा, उनके लिए एक दिन पहले रात 9 बजे तक चार्ट जारी कर दिया जाएगा। यह फैसला खास तौर पर उन यात्रियों के लिए राहत लेकर आएगा जो अंतिम समय तक कंफर्म टिकट की प्रतीक्षा में रहते हैं।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिए बदलावों को हरी झंडी
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस नई व्यवस्था की समीक्षा करते हुए इसे मंजूरी दी है। उन्होंने कहा कि Indian Railways की कोशिश है कि प्रत्येक सेवा तकनीक आधारित हो और यात्री के अनुभव को सरल और सहज बनाए। नई आरक्षण प्रणाली दिसंबर 2025 तक लागू कर दी जाएगी।
यह भी पढ़े: Delhi-NCR में पहुंचा मॉनसून, मौसम विभाग ने दी येलो अलर्ट की चेतावनी, सप्ताहभर रह सकती है बारिश

नई प्रणाली होगी हाईटेक और सक्षम
नई टिकटिंग प्रणाली मौजूदा सिस्टम की तुलना में 10 गुना अधिक तेज और सक्षम होगी। अभी जहां एक मिनट में लगभग 32,000 टिकट बुक होते हैं, वहीं नई प्रणाली में यह संख्या बढ़कर 1.5 लाख प्रति मिनट हो जाएगी। वहीं, यात्री पूछताछ की क्षमता भी 4 लाख से बढ़कर 40 लाख प्रति मिनट तक पहुंच जाएगी।
इसके अलावा, यात्री अपनी मनपसंद सीट चुन सकेंगे, विभिन्न भारतीय भाषाओं में फॉर्म भर सकेंगे और किराया देखने के लिए एक फेयर कैलेंडर का भी लाभ उठा सकेंगे। दिव्यांगजन, छात्र और मरीजों के लिए विशेष सुविधाएं भी जोड़ी जाएंगी।
तत्काल टिकट बुकिंग में सख्ती, दलालों पर कसेगा शिकंजा
Indian Railways तत्काल टिकट बुकिंग को लेकर सख्त रुख अपना रहा है। अब केवल सत्यापित यात्री ही तत्काल टिकट बुक कर सकेंगे। इसके लिए IRCTC पोर्टल या ऐप पर पंजीकरण जरूरी होगा। 1 जुलाई से यह व्यवस्था लागू हो रही है। साथ ही, ओटीपी आधारित पहचान सत्यापन प्रणाली भी जुलाई के अंत तक शुरू हो जाएगी, जो आधार या डिजीलॉकर से जुड़े सरकारी पहचान पत्रों पर आधारित होगी।
रेल मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इस सत्यापन प्रणाली को इतना मजबूत बनाया जाए कि कोई फर्जीवाड़ा न हो सके और यात्रियों की पहचान पूरी तरह प्रमाणित हो।
Indian Railways के ये बदलाव न केवल तकनीकी दृष्टि से बड़े कदम हैं, बल्कि आम यात्रियों के अनुभव को बेहतर और भरोसेमंद बनाने की दिशा में भी अहम पहल हैं। नई आरक्षण प्रणाली और तत्काल टिकट बुकिंग में पारदर्शिता यात्रियों को राहत और सुविधा दोनों प्रदान करेगी।
यह भी पढ़े: Deepika Padukone का ग्लैमरस समर लुक: व्हाइट क्रॉप टॉप और फ्लोरल डेनिम में बिखेरा स्टाइल का जलवा’