राष्ट्र निर्माण में योगदान देने वाले परिवर्तनकर्ताओं का सम्मान करेगा ‘वीर सावरकर इंटरनेशनल इम्पैक्ट अवॉर्ड 2025’
कार्यक्रम में नीति-निर्माताओं, सामाजिक नेताओं और सिविल सोसाइटी प्रतिनिधियों की व्यापक भागीदारी
नई दिल्ली: नई दिल्ली स्थित एनडीएमसी कन्वेंशन हॉल 10 दिसंबर को HRDS INDIA के ‘वीर सावरकर इंटरनेशनल इम्पैक्ट अवॉर्ड 2025’ की मेजबानी करेगा। रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह समारोह का उद्घाटन करेंगे और उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा मुख्य अतिथि होंगे।
यह आयोजन राष्ट्रीय नेताओं, नीतिनिर्माताओं, परिवर्तनकर्ताओं, विद्वानों और सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधियों को एक साथ लाएगा, जहां सार्थक सामाजिक प्रभाव का उत्सव मनाया जाएगा तथा एक अधिक न्यायपूर्ण और सशक्त भारत के लिए निरंतर प्रयास को प्रोत्साहित किया जाएगा।
वीर सावरकर इंटरनेशनल इम्पैक्ट अवॉर्ड 2025 HRDS INDIA के उस दृष्टिकोण का प्रतीक है, जिसके तहत समुदाय सशक्तिकरण, समावेशी विकास, सामाजिक न्याय और राष्ट्र-निर्माण को आगे बढ़ाने वाले प्रयासों को मान्यता दी जाती है। यह पुरस्कार वीर सावरकर की उस अमर विरासत से प्रेरित है, जो भारत की सामाजिक-सांस्कृतिक चेतना और सामूहिक प्रगतिशील भावना को आज भी दिशा प्रदान करती है।
एक पंजीकृत एनजीओ के रूप में, HRDS INDIA आदिवासी और ग्रामीण विकास के लिए समर्पित है और मानवता की बहाली तथा समानतापूर्ण समाज के निर्माण के लिए निरंतर कार्य कर रहा है। अपनी स्थापना के बाद से ही संस्था सामाजिक असमानताओं को कम करने और विशेष रूप से आदिवासी समुदायों के जीवन को सशक्त बनाने के लिए कार्यरत है। केरल, तमिलनाडु, गुजरात, त्रिपुरा, असम और झारखंड में इसके कार्यक्रमों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका, और महिला सशक्तिकरण तक पहुंच में उल्लेखनीय सुधार किया है, जिससे हजारों आदिवासी परिवारों के जीवन में प्रत्यक्ष परिवर्तन आया है।