HRDS INDIA द्वारा आयोजित प्रथम संस्करण में राष्ट्रीय नेतृत्व की गरिमामयी उपस्थिति, छह प्रतिष्ठित हस्तियों का सम्मान और सार्वजनिक सेवा में प्रभावशाली योगदानों को मान्यता।
नई दिल्ली, 09 दिसंबर 2025:
HRDS INDIA आगामी 10 दिसंबर को नई दिल्ली स्थित NDMC कन्वेंशन हॉल में वीर सावरकर इंटरनेशनल इम्पैक्ट अवॉर्ड 2025 के पहले संस्करण का आयोजन करने जा रहा है। इस समारोह का औपचारिक उद्घाटन देश के रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह करेंगे। कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे और आयोजन की गरिमा को बढ़ाएंगे।
इस उद्घाटन संस्करण में छह प्रमुख हस्तियों को उनके असाधारण सामाजिक, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय योगदानों के लिए सम्मानित किया जाएगा। इनमें संसद सदस्य डॉ. शशि थरूर भी शामिल हैं, जिनका चयन भारतीय सार्वजनिक जीवन में उनके गहन प्रभाव और वैश्विक स्तर पर उनकी विशिष्ट पहचान को मान्यता देता है।
संयुक्त राष्ट्र में वर्षों की सेवा, भारतीय संसद में सक्रिय योगदान तथा 20 से अधिक पुस्तकों के माध्यम से शिक्षा, नीति, कूटनीति और इतिहास पर महत्वपूर्ण विमर्श को आगे बढ़ाने के कारण डॉ. थरूर इस पुरस्कार के अत्यंत योग्य प्राप्तकर्ता हैं।
HRDS INDIA के संस्थापक–सचिव श्री अजी कृष्णन ने कहा,
“डॉ. शशि थरूर ज्ञान, संवेदनशील नेतृत्व और वैश्विक दृष्टि का अद्भुत संगम हैं। भारत की नीतिगत चर्चाओं तथा अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा को मजबूत करने में उनका योगदान अत्यंत उल्लेखनीय है। प्रथम संस्करण के लिए उनसे बेहतर प्रतिनिधि संभव नहीं।”
यह पुरस्कार स्वतंत्रता सेनानी, दर्शनिक और राष्ट्रवादी चिंतक वीर विनायक दामोदर सावरकर की प्रेरणादायक विरासत को समर्पित है। सावरकर के विचार—अटल देशभक्ति, सामाजिक सुधार का साहस और राष्ट्र-निर्माण का संकल्प—आज भी भारत के विकास पथ को दिशा देते हैं। HRDS INDIA उन्हीं सिद्धांतों को प्रतिबिंबित करने वाले व्यक्तियों को इस सम्मान के माध्यम से राष्ट्रीय मंच पर पहचान प्रदान करता है।
इस समारोह में नीति-निर्माताओं, शिक्षाविदों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, प्रशासनिक अधिकारियों और सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधियों की उपस्थिति अपेक्षित है, जो भारत के लोकतांत्रिक और सामाजिक ढांचे को मजबूत करने वाले योगदानों का उत्सव मनाने के लिए एकत्रित होंगे।
एक प्रभावी गैर-सरकारी संस्था के रूप में HRDS INDIA पिछले कई वर्षों से जनजातीय और ग्रामीण विकास में कार्यरत है। केरल, तमिलनाडु, गुजरात, त्रिपुरा, असम और झारखंड में संगठन ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सतत आजीविका, पर्यावरण संरक्षण और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय पहलें की हैं, जिससे हजारों आदिवासी परिवारों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है।
वीर सावरकर इंटरनेशनल इम्पैक्ट अवॉर्ड का यह प्रथम संस्करण HRDS INDIA की उस प्रतिबद्धता को और सुदृढ़ करता है, जिसमें समाज और राष्ट्र के प्रति असाधारण समर्पण दिखाने वाले व्यक्तित्वों को सम्मानपूर्वक मंच प्रदान किया जाता है।
