Gmail यूज़र्स के लिए बड़ी राहत: बिना अकाउंट डिलीट किए बदल सकेंगे ईमेल आईडी, 2026 में आ सकता है नया फीचर

Gmail यूज़र्स के लिए बड़ी राहत: बिना अकाउंट डिलीट किए बदल सकेंगे ईमेल आईडी, 2026 में आ सकता है नया फीचर

पुराने और अनप्रोफेशनल Gmail यूजरनेम से परेशान लोगों के लिए गूगल 2026 में ऐसा अपडेट ला सकता है, जिससे बिना डेटा खोए ईमेल एड्रेस बदला जा सकेगा।

25 दिसंबर 2025, नई दिल्ली

अगर आप भी अपने पुराने, अजीब या अनप्रोफेशनल Gmail एड्रेस की वजह से असहज महसूस करते हैं, तो यह खबर आपके लिए राहत लेकर आ सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गूगल 2026 में Gmail के लिए एक बड़ा और बहुप्रतीक्षित फीचर लॉन्च करने की तैयारी में है, जिससे यूजर्स बिना नया अकाउंट बनाए अपना ईमेल एड्रेस बदल सकेंगे।

अब तक स्थिति यह थी कि अगर किसी यूजर को अपनी Gmail आईडी बदलनी होती थी, तो उसे नया अकाउंट बनाना पड़ता था। इसका मतलब था पुराने मेल, कॉन्टैक्ट्स और अन्य जरूरी डेटा से हाथ धोना। लेकिन अब यह परेशानी जल्द खत्म हो सकती है।

क्या होगा नए अपडेट में खास?
टेक वेबसाइट 9to5Google की रिपोर्ट के अनुसार, गूगल ने हाल ही में अपने सपोर्ट पेज में एक संभावित नए सिस्टम का जिक्र किया है। इस सिस्टम के तहत यूजर्स अपने मौजूदा गूगल अकाउंट से जुड़े रहते हुए नया जीमेल एड्रेस चुन सकेंगे। अच्छी बात यह है कि इस प्रक्रिया में आपका पुराना डेटा, ईमेल्स और सेटिंग्स पूरी तरह सुरक्षित रहेंगी।

कैसे करेगा काम यह फीचर?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नया Gmail एड्रेस बनाने के बाद आपका पुराना ईमेल एक ‘एलियास’ यानी उपनाम की तरह काम करेगा। इसका मतलब यह है कि आप पुराने और नए—दोनों ईमेल एड्रेस से लॉग-इन कर पाएंगे और पुराने एड्रेस पर आने वाले मेल भी मिलते रहेंगे।

यह भी पढ़े: रूस में 25 दिसंबर को क्यों नहीं मनाया जाता Christmas? जानिए 7 जनवरी की तारीख के पीछे छिपा इतिहास और धार्मिक परंपराएं

कुछ जरूरी शर्तें भी होंगी लागू
हालांकि यह फीचर बेहद उपयोगी है, लेकिन गूगल इसमें कुछ सीमाएं भी रखने वाला है। यूजर्स एक साल में सिर्फ एक बार ही अपना Gmail एड्रेस बदल सकेंगे। वहीं, कुल मिलाकर अधिकतम तीन बार ही यह बदलाव संभव होगा। ऐसे में नया यूजरनेम चुनते वक्त काफी सोच-समझकर फैसला लेना जरूरी होगा।

कब तक मिलेगा यह फीचर?
फिलहाल यह सुविधा लाइव नहीं हुई है, लेकिन गूगल के सपोर्ट डॉक्यूमेंट्स में इसका जिक्र होना इस बात का संकेत है कि कंपनी इस पर गंभीरता से काम कर रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि 2026 तक इसे दुनियाभर के यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है।

अगर यह अपडेट आता है, तो यह उन लाखों लोगों के लिए बड़ी राहत साबित होगा जो सालों से अपनी पुरानी Gmail आईडी के साथ समझौता करने को मजबूर हैं।

यह भी पढ़े: क्या ‘Fast & Furious’ में दिखेंगे Cristiano Ronaldo? विन डीजल के पोस्ट…


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *