Bigg Boss 19 में नया धमाका: गौरव की चाल उलटी पड़ी, शहबाज बदेशा बने घर के नए कैप्टन

Bigg Boss 19 में नया धमाका: गौरव की चाल उलटी पड़ी, शहबाज बदेशा बने घर के नए कैप्टन

गौरव खन्ना की रणनीति बनी उलटी, वोटिंग टास्क में पलटी बाज़ी — शहबाज बदेशा ने संभाली Bigg Boss 19 की कप्तानी

नई दिल्ली, 12 नवंबर 2025

टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो Bigg Boss 19 अपने रोमांचक ट्विस्ट और ड्रामे से लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। शो के ताज़ा एपिसोड में दर्शकों को बड़ा झटका तब लगा जब कप्तानी की दौड़ में अप्रत्याशित मोड़ देखने को मिला। गौरव खन्ना की कप्तानी महज एक घंटे तक ही चली और उसके बाद शहबाज बदेशा ने घर की कमान अपने हाथों में ले ली।

सूत्रों के मुताबिक, Bigg Boss ने एक खास असेंबली वोटिंग टास्क कराया, जिसमें घरवालों को यह तय करना था कि नया कैप्टन कौन बनेगा। गौरव खन्ना के सामने दो कठिन विकल्प रखे गए थे —
1️⃣ खुद कप्तान बनकर पूरे घर को नामांकन के खतरे में डालना और सिर्फ 30% राशन सुरक्षित रखना,
2️⃣ या फिर शहबाज को कैप्टन बनने देना, ताकि सभी सुरक्षित रहें और 100% राशन बना रहे।

यह भी पढ़े: Maharani 4 Review: सत्ता, साज़िश और संघर्ष के खेल में हुमा कुरैशी की दमदार वापसी – रानी भारती की ‘दिल्ली यात्रा’ ने जीता दिल

गौरव ने पहला विकल्प चुना, जो बाकी कंटेस्टेंट्स को बिल्कुल पसंद नहीं आया। उनके इस फैसले से घर का माहौल गरम हो गया और ज्यादातर सदस्य उनके खिलाफ हो गए। नतीजतन, वोटिंग में शहबाज बदेशा को बहुमत मिला और वे Bigg Boss 19 के नए कैप्टन घोषित कर दिए गए।

शहबाज की कप्तानी शुरू होते ही घर में नए समीकरण बनने लगे हैं। गौरव की रणनीति पर सवाल उठने लगे हैं, जबकि शहबाज की लीडरशिप को लेकर सभी में जिज्ञासा है।

वहीं, मिड एविक्शन में मृदुल तिवारी के बाहर होने के बाद मुकाबला और भी टफ हो गया है। हर कंटेस्टेंट अब फिनाले तक पहुंचने के लिए पूरी ताकत लगा रहा है।

रिपोर्ट्स की मानें तो आने वाला वीकएंड का वार बेहद धमाकेदार होगा, जिसमें सलमान खान घरवालों की क्लास लेते नजर आएंगे। अब देखने वाली बात होगी कि शहबाज की कप्तानी में घर का माहौल कैसे बदलता है और अगला निशाना कौन बनता है।

यह भी पढ़े: Box Office Collection: ‘हक’ ने दिखाया दम, ‘जटाधरा’ रही पीछे; जानें बाकी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस हाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *