Bridal Skin Care: विटामिन-C सीरम से फेस ऑयल तक… शादी से पहले दुल्हन की स्किन को नैचुरल ग्लो देने वाले ज़रूरी प्रोडक्ट्स
शादी से पहले दुल्हन की त्वचा को हेल्दी, ग्लोइंग और फ्लॉलेस बनाने के लिए कुछ खास स्किन केयर प्रोडक्ट्स बेहद ज़रूरी होते हैं जिन्हें रूटीन में जरूर शामिल करें।
26 नवंबर 2025, नई दिल्ली
शादी का मौसम शुरू होते ही तैयारियों का दौर तेज़ हो जाता है, लेकिन सबसे ज्यादा मेहनत जिस पर होती है, वह है दुल्हन की चमकती-दमकती त्वचा। हर दुल्हन चाहती है कि शादी वाले दिन उसका लुक खास हो और चेहरे पर नेचुरल ग्लो दिखे। मेकअप अपनी जगह है, लेकिन असली खूबसूरती तो समय पर किया गया स्किन केयर ही निखारता है।
अगर आप भी जल्द दुल्हन बनने वाली हैं, तो स्किन की जरूरतों को समझकर सही प्रोडक्ट्स को रूटीन में शामिल करना बेहद जरूरी है। ये प्रोडक्ट न सिर्फ त्वचा को रिपेयर करते हैं, बल्कि शादी के दिन उसे रिफ्रेश, रेडियंट और मेकअप-रेडी भी बनाते हैं।
यहां जानिए वे ज़रूरी स्किन केयर प्रोडक्ट्स जो आपकी ब्राइडल ब्यूटी किट में जरूर होने चाहिए —
1. विटामिन-C सीरम
विटामिन-C स्किन को ब्राइट करने, पिग्मेंटेशन घटाने और डलनेस कम करने में बेहद असरदार है। इसे शादी से करीब 6–8 हफ्ते पहले शुरू करने से चेहरे पर नेचुरल ग्लो साफ नजर आता है और मेकअप भी अच्छी तरह सेट होता है।
2. हायालुरॉनिक एसिड सीरम
गहरी हाइड्रेशन के लिए यह सीरम किसी वरदान से कम नहीं। खासकर ड्राय स्किन वाली दुल्हनों को यह मेकअप को फटने से रोकता है और त्वचा को प्लम्प बनाता है।
3. नाइट रिपेयर क्रीम
रातभर त्वचा को रिपेयर करने वाली यह क्रीम ग्लो बढ़ाती है और एंटी-एजिंग फायदे भी देती है। हर रात इसका इस्तेमाल त्वचा को स्मूद और सॉफ्ट बनाए रखता है।
यह भी पढ़े: Bigg Boss 19: वोटिंग में आया बड़ा ट्विस्ट, टिकट टू फिनाले टास्क के लिए दो नए दावेदार बने टॉप चॉइस
4. फेस शीट मास्क
इंस्टेंट ग्लो का सबसे आसान तरीका—शीत मास्क। हाइड्रेशन और फ्रेशनेस के लिए शादी से कुछ दिन पहले नियमित रूप से (हफ्ते में 2–3 बार) इसका इस्तेमाल ज़रूर करें।
5. एक्सफोलिएटिंग स्क्रब
स्क्रब त्वचा से डेड स्किन हटाकर उसे स्मूद और ब्राइट बनाता है। हफ्ते में दो बार एक्सफोलिएशन करने से स्किन का टेक्सचर बेहतर होता है और ग्लो बाहर आता है।
6. अंडर-आई क्रीम
डार्क सर्कल और पफीनेस को कम करने के लिए अंडर-आई क्रीम बेहद जरूरी है। शादी के दिनों में कम नींद के चलते आंखों के नीचे थकान दिख सकती है, इसलिए इसे रूटीन में जरूर शामिल करें।
7. सनस्क्रीन SPF 50
यूवी किरणों से बचाने वाला सनस्क्रीन टैनिंग रोकने का सबसे जरूरी स्टेप है। इसे मेकअप के नीचे भी लगाया जा सकता है। घर में हों या बाहर—दिनभर दोबारा लगाना न भूलें।
8. फेस ऑयल
ग्लोइंग फिनिश के लिए फेस ऑयल कमाल करता है। यह त्वचा को डीप पोषण देता है और मेकअप को और भी स्मूद बनाता है। स्किन टाइप के अनुसार फेस ऑयल चुनें।
शादी के दिन ब्यूटीफुल दिखना हर दुल्हन का सपना होता है। अगर आप समय रहते सही स्किन केयर रूटीन और इन खास प्रोडक्ट्स को अपनाती हैं, तो आपकी त्वचा शादी वाले दिन बिना किसी मेहनत के ही ग्लो करेगी।
यह भी पढ़े: Tu Meri Main Tera…’ का टीजर रिलीज: Kartik Aaryan–अनन्या की ताज़ा केमिस्ट्री