अयोध्या से शुरू हुई ‘भारत सोलर यात्रा’, हर घर तक पहुँचाएगी सौर ऊर्जा का संदेश

‘भारत सोलर यात्रा’: अयोध्या से शुरू हुआ स्वच्छ और आत्मनिर्भर ऊर्जा की ओर सफ़र

JKA Bureau | Published: August 18, 2025 12:27 IST, Updated: August 18, 2025 12:27 IST
अयोध्या से शुरू हुई ‘भारत सोलर यात्रा’, हर घर तक पहुँचाएगी सौर ऊर्जा का संदेश

अयोध्या, 18 अगस्त 2025

भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अयोध्या से ‘भारत सोलर यात्रा’ की शुरुआत हुई। इस अनोखे अभियान का नेतृत्व यूट्यूबर पुरुषोत्तम पांडे कर रहे हैं, जिनका उद्देश्य है देशवासियों को सौर ऊर्जा के महत्व से जोड़ना और ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूक करना।

यह यात्रा केवल सरकारी योजनाओं का प्रचार भर नहीं है, बल्कि नागरिकों को यह बताने का प्रयास है कि सौर ऊर्जा उनके दैनिक जीवन को कैसे आसान बना सकती है और भारत को आत्मनिर्भर ऊर्जा की दिशा में कैसे आगे बढ़ा सकती है।

180 दिनों में 25,000 किलोमीटर की यात्रा

‘भारत सोलर यात्रा’ कुल 180 दिनों तक चलेगी और लगभग 25,000 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इस दौरान यह अभियान देश के अधिकांश जिलों से गुज़रेगा। हर पड़ाव पर नागरिकों को ‘हर घर सूर्य योजना’ और ‘पीएम-कुसुम योजना’ जैसी केंद्र सरकार की पहलों से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।

इंटर टेक का सहयोग

इस अभियान को तकनीकी सहयोग इंटर टेक कंपनी से मिला है। कंपनी मरकोनाइट अर्थिंग सॉल्यूशन उपलब्ध कराती है, जिसकी उम्र करीब 50 साल तक मानी जाती है। यह समाधान सौर संयंत्रों की सुरक्षा और स्थायित्व सुनिश्चित करता है, जिससे नवीकरणीय ऊर्जा अधिक भरोसेमंद बनती है।

इंटर टेक के प्रतिनिधि ने कहा—
“भारत सोलर यात्रा यह साबित करती है कि नवीकरणीय ऊर्जा और मेड इन इंडिया समाधान एक-दूसरे के पूरक हैं। हमारा उद्देश्य है कि हर सौर संयंत्र सुरक्षित और लंबे समय तक टिकाऊ बने।”

मंत्रालय की सराहना

नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय, दिल्ली के सलाहकार श्री अरुण त्रिपाठी ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा—
“यह यात्रा हर घर सूर्य और पीएम-कुसुम जैसी योजनाओं को ज़मीनी स्तर तक पहुँचाने का सराहनीय प्रयास है। जागरूकता ही वह आधार है, जिससे सौर ऊर्जा को हर घर तक पहुँचाया जा सकता है।”

स्वच्छ ऊर्जा की ओर एक कदम

स्वतंत्रता दिवस पर शुरू हुई ‘भारत सोलर यात्रा’ केवल एक सफ़र नहीं, बल्कि एक जन-अभियान है। यह पहल उस नए भारत की तस्वीर प्रस्तुत करती है, जो स्वच्छ ऊर्जा अपनाकर सुरक्षित, आत्मनिर्भर और टिकाऊ भविष्य की ओर बढ़ रहा है।

आने वाली पीढ़ियों के लिए यह यात्रा सिर्फ़ जागरूकता नहीं, बल्कि उज्ज्वल ऊर्जा का संदेश है।

No Comments Yet

Leave a Comment