Delhi Blast: फरीदाबाद आतंकी नेटवर्क से जुड़े हो सकते हैं तार? केस में रोज़ नया खुलासा
Delhi Blast : सीसीटीवी फुटेज में दिखा संदिग्ध कार सवार, तीन घंटे पार्किंग में बैठा रहा—जांच एजेंसियां अमोनियम नाइट्रेट के इस्तेमाल की भी संभावना देख रही हैं।
11 नवंबर 2025, नई दिल्ली
Delhi के लाल किले के पास सोमवार शाम हुए धमाके की जांच में कई चौंकाने वाली बातें सामने आ रही हैं। जिस कार में विस्फोट हुआ, उसका सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है। फुटेज में कार के अंदर बैठा एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे रहा है, जिसे डॉ. उमर बताया जा रहा है। शक यह भी है कि दिल्ली धमाका, हाल ही में फरीदाबाद में पकड़े गए आतंकी नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है।
कहां और कैसे हुआ धमाका?
धमाका पुरानी Delhi के बेहद व्यस्त लाल किला इलाके में हुआ। लाल किला मेट्रो स्टेशन से लगभग 150-200 मीटर दूर, सुभाष मार्ग ट्रैफिक सिग्नल पर शाम 6:52 बजे विस्फोट हुआ।
इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए।
किस कार में हुआ धमाका?
विस्फोट Hyundai i20 कार में हुआ। शुरुआती जांच में पता चला कि कार के अंदर तीन लोग मौजूद थे।
कार की खरीद-फ़रोख्त का ट्रेल काफी लंबा है — यह पहले गुरुग्राम के एक व्यक्ति के नाम थी, फिर कई हाथों से होते हुए अंत में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा निवासी के नाम दर्ज हुई।
The exact moment when the
— War & Gore (@Goreunit) November 10, 2025
Blast occurred near Red fort New Delhi.
📸Beatsinbriefpic.twitter.com/2aL7FwH9Gg
धमाका असाधारण क्यों माना जा रहा?
धमाके की कई खास बातें जांच एजेंसियों को हैरान कर रही हैं—
मृतकों और घायलों पर पैलेट या शार्पनेल जैसे निशान नहीं मिले
आम तौर पर विस्फोट में शव झुलस जाते हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ
धमाके की आवाज़ 4 किलोमीटर तक सुनाई दी
इन सब कारणों से विस्फोट की प्रकृति पर सवाल उठ रहे हैं।
फरीदाबाद आतंकी नेटवर्क से क्या है कनेक्शन?
बीते दिनों फरीदाबाद में एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ।
एक संदिग्ध गिरफ्तार
2910 किलो अमोनियम नाइट्रेट बरामद
पहले सहारनपुर से जम्मू-कश्मीर का डॉक्टर आदिल पकड़ा गया
आदिल से पूछताछ में फरीदाबाद के डॉ. मुजम्मिल शकील का नाम सामने आया
अब शक है कि दिल्ली धमाके में भी अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल हुआ हो सकता है।
डॉ. उमर पर क्यों है नजर?
सीसीटीवी फुटेज में कार में बैठा संदिग्ध व्यक्ति डॉ. उमर बताया जा रहा है।
रिपोर्ट्स के अनुसार—
कार पार्किंग में 3 घंटे खड़ी रही
पूरे समय संदिग्ध व्यक्ति कार से बाहर नहीं निकला
उमर का कनेक्शन फरीदाबाद नेटवर्क से भी माना जा रहा है
क्यों अलग है यह नेटवर्क?
धमाके और फरीदाबाद मॉड्यूल में एक चौंकाने वाला पहलू सामने आया है—
सभी आरोपी उच्च शिक्षित
ज़्यादातर डॉक्टर और अच्छी नौकरी करने वाले
पहले कट्टरपंथ का शिकार कम पढ़े-लिखे युवक बनाए जाते थे, लेकिन यह केस उस पैटर्न से अलग है।
अब जांच किस दिशा में?
एजेंसियां फिलहाल कार के मूवमेंट और उससे जुड़े लोगों की ट्रेल खंगाल रही हैं।
विभिन्न इलाकों की सीसीटीवी फुटेज जुटाई जा रही
कार कहां से चली, कहां रुकी — इसका विवरण तैयार
Delhi समेत कई शहरों में अलर्ट
गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को इस मामले पर उच्च स्तरीय बैठक कर रहे हैं, जिसमें आईबी, दिल्ली पुलिस और गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।
देशभर में हाई अलर्ट
धमाके के बाद सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है—
Delhi मेट्रो
लाल किला
सरकारी इमारतें
दिल्ली एयरपोर्ट
रेलवे स्टेशन, बस अड्डे
धार्मिक स्थल
सीआईएसएफ और पुलिस सभी संवेदनशील इलाकों में कड़ी निगरानी रख रही है।
अयोध्या के राम मंदिर और नागपुर के संघ मुख्यालय में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
यह भी पढ़े: क्यों अटकी है अनुष्का शर्मा की कमबैक फिल्म ‘Chakda Xpress’? जानिए रिलीज…