नई दिल्ली में शुरू हुआ भारत आर एंड डी समिट, जहां नीति–निर्माता, वैज्ञानिक और उद्योग नेता मिलकर इंडस्ट्री–अकादमिक साझेदारी और वैश्विक प्रतिस्पर्धा की रणनीतियों पर चर्चा करेंगे।
फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) भारत आर एंड डी समिट 2025 का उद्घाटन सत्र अपने मुख्यालय, फेडरेशन हाउस, नई दिल्ली में आयोजित करेगा। “इनोवेटिंग टुगेदर: इंडस्ट्री–अकादेमिया कोलैबोरेशन” विषय पर आधारित यह समिट नीति-निर्माताओं, वैज्ञानिकों और उद्योग जगत के नेताओं को एक साथ लाएगा, जहां भारत की आर एंड डी रूपरेखा और सहयोगात्मक नवाचार की संभावनाओं पर चर्चा होगी।
उद्घाटन सत्र में मुख्य संबोधन और विशेष वक्तव्य निम्नलिखित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दिए जाएंगे:
• प्रो. अजय कुमार सूद, प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार, भारत सरकार
• डॉ. एम. रविचंद्रन, सचिव, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, भारत सरकार
• डॉ. अजय चौधरी, सह-संस्थापक एचसीएल एवं अध्यक्ष, मिशन गवर्निंग बोर्ड, राष्ट्रीय क्वांटम मिशन ऑफ इंडिया
• श्रीमती आनंदी अय्यर, सह-अध्यक्ष, फिक्की इनोवेशन कमेटी एवं निदेशक, फ्राउनहोफर इंडिया ऑफिस
• प्रो. सुधीर कुमार बरई, सह-अध्यक्ष, फिक्की इनोवेशन कमेटी एवं निदेशक, बीआईटीएस पिलानी
इस समिट का मुख्य उद्देश्य उद्योग–अकादमिक साझेदारी को बढ़ाने पर होगा, जिससे भारत के नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूती मिलेगी, राष्ट्रीय चुनौतियों का समाधान खोजा जाएगा और प्रौद्योगिकी-आधारित विकास को नई गति मिलेगी। चर्चाओं में स्वदेशी आर एंड डी को विस्तार देने, अग्रणी प्रौद्योगिकियों में निवेश करने और संस्थागत सहयोग को मजबूत बनाने जैसे मुद्दों पर विचार-विमर्श होगा, ताकि भारत वैश्विक प्रतिस्पर्धा में अग्रणी बन सके।
समिट का समापन अनुसंधान कार्यों/ प्रौद्योगिकी प्रदर्शन के सत्र से होगा। इस दौरान प्रतिभागियों को नवीन परियोजनाओं और अत्याधुनिक अनुसंधान उपलब्धियों के सजीव प्रदर्शन देखने का अवसर मिलेगा। इसके साथ ही यह मंच उद्योग और अनुसंधान की प्राथमिकताओं को एकजुट करने के साथ-साथ वैज्ञानिक खोजों को व्यावहारिक समाधान में बदलने वाली साझेदारियों को नई दिशा देगा।