‘Tu Meri Main Tera…’ का टीजर आउट: Kartik Aaryan–अनन्या की फ्रेश लव स्टोरी ने बढ़ाई बेचैनी, दिखी जबरदस्त केमिस्ट्री
Kartik Aaryan के जन्मदिन पर रिलीज हुआ ‘Tu Meri Main Tera…’ का टीजर। अनन्या संग उनकी न्यू एज लव स्टोरी में रोमांस, तकरार और इमोशंस का दमदार मिश्रण नजर आया।
22 नवंबर 2025, नई दिल्ली
जन्मदिन पर Kartik Aaryan ने अपने फैंस को बड़ा सरप्राइज दे दिया है। उनकी आने वाली फिल्म ‘Tu Meri Main Tera…’ का टीजर आखिरकार रिलीज हो गया है, जिसमें अनन्या पांडे संग उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री पहली ही झलक में दिल जीत लेती है। ये टीजर साफ बताता है कि यह कहानी नए जमाने की लव लाइफ को 90’s वाली फिलिंग के साथ जोड़ने वाली है।
स्टाइलिश एंट्री और फ्रेश वाइब
टीजर की शुरुआत ही Kartik Aaryan की हॉट और स्टाइलिश एंट्री से होती है—पहले ही सीन में वे शर्टलेस लुक में दिखाई देते हैं। वहीं अनन्या पांडे का बीच आउटफिट और चिल्ड वैकेशन वाइब्स कहानी को मॉडर्न टच देते हैं। दोनों के बीच की नोक-झोंक और मजेदार बातचीत नए जमाने के रिश्तों की उलझनों को मजाकिया अंदाज़ में सामने लाती है।
फिल्म में Kartik Aaryan ‘रे’ के किरदार में हैं—एक ऐसा लड़का जो जिंदगी को खुले दिल से जीने में यकीन रखता है। जबकि अनन्या ‘रूमी’ का रोल निभा रही हैं, जो हुकअप कल्चर के बीच भी क्लासिक, गहरे प्यार की तलाश में है।
दिल को छूने वाली टैगलाइन
टीजर से पहले दिखाई गई फिल्म की टैगलाइन—
“अगर आपके पास जीने के लिए अगला हफ्ता हो, तो उसे जिंदगी के बेस्ट हफ्ते की तरह जिएं।”
यह लाइन कहानी में छिपे इमोशनल लेयर का इशारा देती है। जहां हंसी और रोमांस है, वहीं कहीं न कहीं दर्द और एक गहरी कहानी भी छुपी हुई नजर आती है।
यह भी पढ़े: Sonam Kapoor का सरप्राइज़ अनाउंसमेंट—स्टाइलिश अंदाज़ में शेयर किया मदरहुड का नया चैप्टर
क्रिसमस पर होगा धमाका
‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है और इसे क्रिसमस के खास मौके—25 दिसंबर 2025 को रिलीज किया जाएगा। फिल्म में Kartik Aaryan और अनन्या के अलावा नीना गुप्ता, जैकी श्रॉफ, महिमा चौधरी, मुश्ताक खान और गौरव पांडे जैसे शानदार कलाकार भी दिखेंगे।
इस टीजर ने फैंस की उम्मीदें और बढ़ा दी हैं, और अब दर्शक बेसब्री से फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।
यह भी पढ़े: Parineeti Chopra और राघव चड्ढा ने साझा की बेटे ‘नीर’ की पहली…