राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान, मीडिया जगत की बड़ी हस्तियाँ हुईं शामिल
मुख्य अतिथियों ने मीडिया के बदलते स्वरूप, नैतिकता और विश्वसनीयता पर रखे विचार
नई दिल्ली: प्रेस क्लब ऑफ इंडिया और एक्रेडिटेड जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन द्वारा राष्ट्रीय प्रेस दिवस-2025 पर आयोजित समारोह में देशभर से आए पत्रकारों और मीडिया जगत के वरिष्ठ सदस्यों ने सक्रिय रूप से सहभागिता की।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्री स्वदेश भूषण, श्री के. शिवकुमार, श्री सुधीर महाजन (से.नि. IAS) और श्री अनिल कुमार सक्सेना (IIS) ने मीडिया के बदलते स्वरूप, पत्रकारिता के नैतिक मानकों और सूचना की विश्वसनीयता पर अपने विचार व्यक्त किए। अतिथियों की गहन टिप्पणियों ने पत्रकारिता की दिशा और चुनौतियों को नई रोशनी दी।
अध्यक्षता करते हुए एक्रेडिटेड जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री विजय शंकर चतुर्वेदी ने कहा, “राष्ट्रीय प्रेस दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि आत्ममंथन का अवसर है। निष्पक्ष और साहसिक पत्रकारिता ही लोकतंत्र को मजबूत बनाती है। पत्रकारों की सत्यनिष्ठा और सामाजिक जिम्मेदारी हमारी असली पहचान है।”
प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के महासचिव श्री नीरज ठाकुर ने समकालीन मीडिया परिदृश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा, “मीडिया का स्वरूप तेजी से बदल रहा है। ऐसे में पत्रकारों को विश्वसनीयता, संवेदनशीलता और पेशेवर नैतिकता बनाए रखते हुए नई तकनीकों से खुद को जोड़ना जरूरी है।”
प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के अध्यक्ष श्री गौतम लाहिरी ने मीडिया स्वतंत्रता पर जोर देते हुए कहा, “पत्रकारिता की स्वतंत्रता लोकतांत्रिक समाज की आधारशिला है। यह तभी सार्थक है जब पत्रकार निडर होकर जनता के सवाल उठा सकें।”
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान रहा। विभिन्न मीडिया संस्थानों से जुड़े प्रतिष्ठित और सक्रिय पत्रकारों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। सम्मान प्राप्त करने वालों में शामिल हैं:
श्री दिलबर गोठी, श्री संजीव उपाध्याय, , श्री राकेश थापलियाल, श्री राम दास, श्री मानस बनर्जी, श्री सुशील झलानी, श्री गुरु बसावैया, श्री शिकोह आज़ाद, सुश्री विनीता यादव, , श्री कृष्ण कुमार तिवारी, मोहम्मद इलियास, श्री सुशील कुमार, डॉ. सुनील पराशर, , श्री सुनील शर्मा, श्री राहुल शर्मा, श्री ओ.पी. गौतम सहित कई अन्य।
कार्यक्रम के कुशल संचालन में जनरल सेक्रेटरी श्री कोड़ले चन्नप्पा और कोषाध्यक्ष श्री जगन नेगी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। समारोह का समापन पत्रकारिता की स्वतंत्रता, निष्पक्षता और जनहित के प्रति अटूट प्रतिबद्धता की भावना के साथ हुआ, जो सभी उपस्थितों के लिए प्रेरणादायी साबित हुआ।