Delhi के महिपालपुर में तेज धमाके जैसी आवाज से मचा हड़कंप, पुलिस ने बताई असली वजह
Delhi के महिपालपुर इलाके में रेडिसन होटल के पास तेज धमाके जैसी आवाज सुनाई दी, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां; जांच में पुलिस ने बताया मामला टायर फटने का निकला।
13 नवंबर 2025, नई दिल्ली
राष्ट्रीय राजधानी Delhi में गुरुवार सुबह महिपालपुर इलाके में धमाके जैसी तेज आवाज सुनाई देने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी मिलते ही दिल्ली फायर सर्विस की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने बताया कि यह कोई विस्फोट नहीं था, बल्कि डीटीसी बस का टायर फटने से यह जोरदार आवाज हुई थी।
घटना की कॉल फायर सर्विस को सुबह करीब 9 बजकर 18 मिनट पर मिली थी। बताया जा रहा है कि आवाज रेडिसन होटल के नजदीक सुनी गई, जिसके बाद तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
यह भी पढ़े: दिल्ली धमाके और धर्मेंद्र की तबीयत से थमा मनोरंजन जगत, ‘DhuranDhar’ ट्रेलर लॉन्च समेत कई इवेंट रद्द
डीसीपी साउथ वेस्ट के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि या विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। उन्होंने बताया कि कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा था कि जब वह गुरुग्राम की ओर जा रहा था, तभी अचानक एक तेज आवाज सुनाई दी। पुलिस और दमकल विभाग ने इलाके की तलाशी ली, लेकिन किसी भी तरह का नुकसान नहीं मिला।
स्थानीय पूछताछ में एक गार्ड ने बताया कि यह आवाज दरअसल धौला कुआं की ओर जा रही डीटीसी बस के पिछले टायर के फटने से आई थी। फिलहाल स्थिति पूरी तरह सामान्य है और लोगों को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।
यह भी पढ़े: Box Office Collection: ‘हक’ ने दिखाया दम, ‘जटाधरा’ रही पीछे; जानें बाकी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस हाल