Epstein विवाद पर Donald Trump का पलटवार, सोशल मीडिया पोस्ट में मीडिया और वामपंथियों पर लगाए साजिश के आरोप

Epstein विवाद पर Donald Trump का पलटवार, सोशल मीडिया पोस्ट में मीडिया और वामपंथियों पर लगाए साजिश के आरोप

क्रिसमस के दिन Donald Trump ने जेफ्री एपस्टीन मामले पर लंबा बयान जारी कर कहा कि उन्हें बदनाम करने के लिए इस मुद्दे को राजनीतिक हथियार बनाया जा रहा है।

26 दिसंबर 2025, नई दिल्ली

अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump ने कुख्यात यौन अपराधी जेफ्री एपस्टीन से जुड़े विवाद पर एक बार फिर खुलकर अपनी बात रखी है। क्रिसमस के मौके पर सोशल मीडिया पर साझा किए गए लंबे पोस्ट में ट्रंप ने दावा किया कि एपस्टीन से उनका रिश्ता आरोप सामने आने से बहुत पहले ही खत्म हो चुका था।

अपने बयान में Donald Trump ने मीडिया संस्थानों और वामपंथी राजनीतिक समूहों पर निशाना साधते हुए कहा कि एपस्टीन मामले को जानबूझकर उनके खिलाफ इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने इसे एक सोची-समझी राजनीतिक साजिश करार दिया और कहा कि उनका नाम बेवजह इस विवाद में घसीटा जा रहा है।

Donald Trump ने लिखा कि जिन लोगों के नाम एपस्टीन से जुड़े मामलों में सामने आ रहे हैं, उनमें कई प्रभावशाली नेता शामिल हैं, जिनमें अधिकतर डेमोक्रेट पार्टी से जुड़े बताए जाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जब जांच तेज होने लगी, तब कई लोग खुद को एपस्टीन से अलग बताने लगे, जबकि उन्होंने बहुत पहले ही उससे नाता तोड़ लिया था।

यह भी पढ़े: रूस में 25 दिसंबर को क्यों नहीं मनाया जाता Christmas? जानिए 7 जनवरी की तारीख के पीछे छिपा इतिहास और धार्मिक परंपराएं

राष्ट्रपति Donald Trump ने कुछ मीडिया संगठनों पर झूठी और भ्रामक रिपोर्टिंग करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पहले रूस जांच से जुड़ी खबरों में भी ऐसी ही गलतियां सामने आई थीं, जिनके लिए बाद में माफी मांगनी पड़ी थी। उनका कहना है कि एपस्टीन मामले में भी वही रणनीति अपनाई जा रही है।

Donald Trump ने दोहराया कि इस पूरे विवाद में कई निर्दोष लोगों की छवि को नुकसान पहुंचाया जा रहा है, जिनका कसूर सिर्फ इतना था कि वे कभी किसी सामाजिक कार्यक्रम या पार्टी में शामिल हुए थे। गौरतलब है कि हाल ही में अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा जारी की गई फाइलों में कई चर्चित हस्तियों के नाम और तस्वीरें सामने आने के बाद यह मामला फिर से सुर्खियों में आ गया है।

यह भी पढ़े: क्या ‘Fast & Furious’ में दिखेंगे Cristiano Ronaldo? विन डीजल के पोस्ट…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *