पहले मतदान, फिर जलपान: पवन सिंह, खेसारी लाल से लेकर अक्षरा सिंह तक – भोजपुरी सितारों ने की वोटिंग की अपील
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग जारी है। भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज सितारे लोगों से बड़ी संख्या में मतदान कर ‘बेहतर बिहार’ बनाने की अपील कर रहे हैं।
पटना, 6 नवंबर 2025
बिहार में आज विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग जारी है। इस मौके पर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गज कलाकारों ने भी लोगों से घरों से बाहर निकलकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है। सितारों का कहना है कि हर नागरिक का वोट एक बेहतर बिहार के निर्माण की दिशा में बड़ा कदम है।
नीतू चंद्रा ने किया मतदान, कहा- “अपनी आवाज बुलंद करें”
अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने पटना में मतदान कर लोकतंत्र के इस पर्व में हिस्सा लिया। वोट डालने के बाद उन्होंने अपनी उंगली पर लगी स्याही दिखाते हुए फोटोज साझा कीं। नीतू ने कहा, “आइए, अपनी आवाज बुलंद करें और बिहार में वोट करें। आज और 11 नवंबर को अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें।”
पवन सिंह बोले – “पहले मतदान, फिर जलपान”
भोजपुरी स्टार और भाजपा सदस्य पवन सिंह ने भी मतदान के बाद अपनी स्याही लगी उंगली की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की। उन्होंने लिखा, “पहले मतदान, फिर जलपान।” साथ ही उन्होंने अपने फैंस से अपील की कि हर कोई मतदान जरूर करे, क्योंकि यही लोकतंत्र की असली ताकत है।
खेसारी लाल यादव का संदेश – “बच्चों के भविष्य के लिए करें मतदान”
छपरा से आरजेडी उम्मीदवार और भोजपुरी अभिनेता-सिंगर खेसारी लाल यादव ने भी वोट डालने के बाद एक वीडियो संदेश साझा किया। उन्होंने कहा, “मैंने बिहार के बेहतर भविष्य के लिए मतदान किया है। आप भी अपने बच्चों के उज्जवल कल के लिए वोट करें। चाहे जिसे वोट दें, लेकिन मतदान जरूर करें। क्योंकि यही हमारे विकास की नींव है।”
वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “छपरा और बिहार के उज्जवल भविष्य के लिए मतदान अवश्य करें।”
अक्षरा सिंह ने कहा – “आपका वोट लोकतंत्र की ताकत है”
भोजपुरी सिनेमा की लोकप्रिय अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए लोगों से भारी संख्या में मतदान की अपील की। उन्होंने लिखा, “पहले मतदान, फिर जलपान। विकसित बिहार के लिए सभी मतदाताओं से अनुरोध है कि वे बड़ी संख्या में मतदान करें। आपका वोट लोकतंत्र को और मजबूत बनाएगा।”
अम्रपाली दुबे ने दिलाई जिम्मेदारी की याद
अभिनेत्री अम्रपाली दुबे ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, “आज बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण है। सभी मतदाताओं से आग्रह है कि अपने दायित्वों को पूरा करें और बहुमूल्य वोट जरूर दें।”
18 जिलों की 121 सीटों पर हो रही है वोटिंग
पहले चरण के तहत मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान, छपरा, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, पटना, भोजपुर और बक्सर जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है।
बिहार में दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होगी, जबकि 14 नवंबर को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे।
भोजपुरी कलाकारों की यह अपील बताती है कि मनोरंजन जगत भी लोकतंत्र की मजबूती में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। सितारों का संदेश साफ है — “मतदान करें, क्योंकि यही एक कदम बिहार को बेहतर कल की ओर ले जाएगा।”
यह भी पढ़े: ‘Delhi Crime 3’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज़: डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी के सामने…