आधी रात का धमाका! Bigg Boss 19 में लाइव ऑडियंस ने किया पहला मिड-वीक एविक्शन
Bigg Boss 19 में पहला मिड-वीक एविक्शन, लाइव ऑडियंस की वोटिंग से मृदुल तिवारी बाहर; घरवालों और दर्शकों में मिली-जुली प्रतिक्रिया।
11 नवंबर 2025, नई दिल्ली
‘Bigg Boss 19’ इस हफ्ते अपने सबसे अनपेक्षित मोड़ पर पहुंच गया है। आधी रात हुए मिड-वीक एविक्शन ने घरवालों को तो चौंकाया ही, दर्शकों को भी शॉक में डाल दिया। सोशल मीडिया पर लोकप्रियता हासिल करने वाले और शो के स्ट्रॉन्ग दावेदार माने जा रहे मृदुल तिवारी को लाइव ऑडियंस की वोटिंग के आधार पर शो छोड़ना पड़ा।
फिनाले के करीब आते-आते मुकाबला बेहद कड़ा हो चुका है। ठीक चार हफ्ते पहले आए इस ट्विस्ट ने साफ कर दिया है कि अब Bigg Boss के घर में कुछ भी हो सकता है।
लाइव ऑडियंस ने दिया चौंकाने वाला फैसला
पिछले वीकेंड के डबल एविक्शन ने घरवालों की हालत ही बदल दी थी। वहीं इस बार अचानक मिड-वीक एविक्शन का ऐलान कर माहौल और गर्म हो गया।
‘Bigg Boss तक’ के अनुसार, लाइव ऑडियंस घर के अंदर आई और कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस देखने के बाद मौके पर ही वोटिंग की।
वोटिंग के नतीजे सभी के लिए अप्रत्याशित थे—सबसे कम वोट मृदुल तिवारी को मिले।
जैसे ही उनका नाम घोषित हुआ, मृदुल के करीबी दोस्त गौरव खन्ना भावुक होकर फूट पड़े।
यह भी पढ़े: Makeup Side Effects: चेहरे पर दिखें ये बदलाव, तो तुरंत अपनाएं ‘नो मेकअप डे’
कैप्टेंसी टास्क बना कारण
इस अचानक फैसले के पीछे इस हफ्ते हुआ कैप्टेंसी टास्क भी अहम रहा।
तीन टीमों—टीम गौरव, टीम कुनिका और टीम शहबाज—के बीच मुकाबला हुआ, जिसकी निगरानी अमाल मलिक ने की।
दो राउंड तक गेम सीधा चलता रहा, लेकिन तीसरे राउंड में बिग बॉस ने ट्विस्ट डालते हुए फैसला ऑडियंस को थमा दिया।
लाइव दर्शक एक्टिविटी के आधार पर वोटिंग करने लगे और अंत में मृदुल को सबसे कम वोट मिले।
और इसी के साथ उनका सफर खत्म हो गया।
वीकेंड का वार भी था चौंकाने वाला
इससे पहले वीकेंड पर भी दो बड़े एविक्शन हुए थे—अभिषेक बजाज और नीलम गिरी शो से बाहर हुए।
बॉटम 3 में अशनूर, अभिषेक और नीलम शामिल थे। होस्ट सलमान खान ने कैप्टन प्रणित मोरे को खास पावर दी कि वह किसी एक कंटेस्टेंट को बचा सकते हैं। प्रणित ने अशनूर को सेफ किया, जिससे बाकी दो बाहर हो गए।
फिनाले की दौड़ और तेज
अब जब मृदुल तिवारी घर से बाहर हो चुके हैं, बाकी कंटेस्टेंट्स के बीच मुकाबला और तीव्र हो गया है।
हर सदस्य फिनाले तक पहुंचने के लिए पूरी ऊर्जा झोंक रहा है।
मिड-वीक एविक्शन के इस फैसले ने यह साफ कर दिया है कि अब कोई भी सुरक्षित नहीं है।
अगले कुछ हफ्तों में शो में और भी बड़े ट्विस्ट आने की उम्मीद है।
यह भी पढ़े: क्यों अटकी है अनुष्का शर्मा की कमबैक फिल्म ‘Chakda Xpress’? जानिए रिलीज…