Bigg Boss 19: वोटिंग में आया बड़ा ट्विस्ट, टिकट टू फिनाले टास्क के लिए दो नए दावेदार बने टॉप चॉइस
फिनाले के करीब पहुंचते ही Bigg Boss ने गेम में नया मोड़ जोड़ दिया है। घरवालों की वोटिंग से शहबाज और मालती को टिकट टू फिनाले रेस में जगह मिल गई।
25 नवंबर 2025, नई दिल्ली
Bigg Boss 19 अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है और ऐसे में घर के अंदर रणनीतियां, तकरार और ट्विस्ट लगातार बढ़ते जा रहे हैं। फिनाले से दो हफ्ते पहले ही कुनिका सदानंद के बाहर होने से घर का माहौल भावुक और तनावपूर्ण दोनों हो गया। वहीं अब बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स के सामने टिकट टू फिनाले का बड़ा टास्क रखकर एक नया बवाल खड़ा कर दिया है।
टिकट टू फिनाले टास्क में घमासान
Bigg Boss ने इस बार टिकट टू फिनाले टास्क में एक जबरदस्त ट्विस्ट डालते हुए घरवालों से पूछा कि क्या वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाले शहबाज बदेशा और मालती चाहर को भी इस टास्क में मौका दिया जाना चाहिए। इस सवाल पर घर दो हिस्सों में बंट गया।
प्रणित, अमाल, तान्या और गौरव ने इनके पक्ष में ‘हां’ कहा, जबकि अशनूर और फरहाना ने विरोध में ‘ना’। बहुमत ‘हां’ में होने के कारण शहबाज और मालती दोनों टिकट टू फिनाले की रेस में शामिल हो गए। इस फैसले के बाद घर में तीखी बहस और तकरार देखने को मिली।
पूरा घर एक साथ नॉमिनेटेड
इस हफ्ते नॉमिनेशन टास्क में भी बड़ा ड्रामा देखने को मिला। Bigg Boss के टास्क के चलते सभी कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे के नाम लेते हुए नॉमिनेशन में भेजे गए और नतीजा यह हुआ कि इस बार पूरे 8 सदस्य — गौरव खन्ना, मालती चाहर, शहबाज बदेशा, अशनूर कौर, तान्या मित्तल, अमाल मलिक, प्रणित मोरे और फरहाना भट्ट — एक साथ नॉमिनेट हो गए।
इसके साथ ही घर में मिड-वीक एविक्शन की चर्चा भी तेज हो गई है, जिससे अनिश्चितता और बढ़ गई है।
यह भी पढ़े: Sonam Kapoor का सरप्राइज़ अनाउंसमेंट—स्टाइलिश अंदाज़ में शेयर किया मदरहुड का नया चैप्टर
कुनिका सदानंद हुईं एलिमिनेट
वीकेंड का वार में सलमान खान ने घोषणा की कि कम वोट्स के चलते कुनिका सदानंद शो से बाहर हो गई हैं। घरवालों के लिए यह खबर किसी झटके से कम नहीं थी। करीब 13 हफ्तों तक शो में टिके रहने के बाद आखिरकार उनका सफर थम गया। इस दौरान वह कई बार नॉमिनेशन में आईं, लेकिन लगातार कमबैक करती रहीं।
अब कौन बनेगा विनर?
फिनाले में अब सिर्फ दो हफ्ते बचे हैं और हर कंटेस्टेंट अपनी जगह पक्की करने के लिए पूरी ताकत झोंक रहा है। टिकट टू फिनाले टास्क से माहौल और गर्म होने वाला है। अब देखना यह है कि आने वाले दिनों में किसकी किस्मत खुलती है और Bigg Boss19 की ट्रॉफी कौन अपने नाम करता है।
यह भी पढ़े: Tu Meri Main Tera…’ का टीजर रिलीज: Kartik Aaryan–अनन्या की ताज़ा केमिस्ट्री