Coffee फेस पैक: किसे देगा ग्लो और किसकी स्किन को कर सकता है नुकसान?
स्किनकेयर में Coffee फेस पैक आजकल काफी ट्रेंड में है, लेकिन हर स्किन टाइप पर इसका असर एक जैसा नहीं होता। जानें किसे फायदा और किसे नुकसान।
27 नवंबर 2025, नई दिल्ली
Coffee का नाम आते ही दिमाग में एनर्जी बूस्ट का ख्याल आता है, लेकिन पिछले कुछ समय में यह स्किनकेयर की दुनिया में भी बड़ा ट्रेंड बन चुकी है। खासकर फेस पैक के रूप में इसका इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है। इसे ग्लो बढ़ाने, डेड स्किन हटाने, पोर्स साफ करने और हल्की टैनिंग कम करने के लिए खूब प्रमोट किया जाता है।
हालांकि सोशल मीडिया पर भले ही Coffee फेस पैक को ‘हर स्किन टाइप के लिए बेस्ट’ बताया जाता हो, लेकिन असलियत इससे अलग है। Coffee में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट और एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण कई लोगों के लिए फायदेमंद जरूर होते हैं, लेकिन कुछ त्वचा प्रकारों पर यह उल्टा असर भी डाल सकती है। हर स्किन की संवेदनशीलता अलग होती है, इसलिए जानना जरूरी है कि कॉफी फेस पैक कब उपयोगी है और कब नहीं।
Coffee फेस पैक के फायदे
Coffee एक बेहतरीन नैचुरल एक्सफोलिएटर है, जो चेहरे की मृत त्वचा को हटाकर उसे ज्यादा स्मूद बनाती है। इसके एंटीऑक्सिडेंट स्किन की डलनेस कम कर चेहरे को फ्रेशनेस और हल्का ग्लो देते हैं। कैफीन त्वचा में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है, जिससे फेस की पफीनेस या सूजन में राहत मिलती है।
ऑयली और कॉम्बिनेशन स्किन पर यह खासतौर पर अच्छा काम करता है क्योंकि यह पोर्स की गंदगी साफ कर एक्स्ट्रा ऑयल को कंट्रोल करता है। हल्की टैनिंग, ब्लैकहेड्स और पिगमेंटेशन में भी इसका असर देखा जाता है।
यह भी पढ़े: Bigg Boss 19: वोटिंग में आया बड़ा ट्विस्ट, टिकट टू फिनाले टास्क के लिए दो नए दावेदार बने टॉप चॉइस
Coffee फेस पैक के नुकसान
बहुत सेंसिटिव स्किन वालों को कॉफी के छोटे-छोटे कण रगड़ की वजह से जलन, खुजली या लालपन दे सकते हैं। जिन लोगों को एक्टिव एक्ने या पिंपल हैं, उनके लिए यह और भी नुकसानदायक साबित हो सकता है, क्योंकि रगड़ से पिंपल फट सकते हैं और इंफेक्शन बढ़ सकता है।
ड्राई स्किन पर भी Coffee का फेस पैक रूखापन बढ़ा सकता है। इसके अलावा, जिन्हें कैफीन या Coffee से एलर्जिक रिएक्शन होता है, उन्हें बिल्कुल इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
किसे Coffee फेस पैक सूट करेगा?
- ऑयली स्किन
- नॉर्मल स्किन
- कॉम्बिनेशन स्किन
- हल्की डलनेस या टैनिंग वाले
- पफीनेस या ब्लैकहेड्स की समस्या वाले
किन लोगों को Coffee फेस पैक से बचना चाहिए?
- बेहद सेंसिटिव स्किन
- एक्टिव एक्ने, सनबर्न या स्किन इंफेक्शन वाले
- कॉफी/कैफीन एलर्जिक व्यक्ति
- बहुत ज्यादा ड्राई स्किन वाले
सुरक्षित तरीके से कैसे इस्तेमाल करें?
- पहले पैच टेस्ट जरूर करें
- चेहरे पर जोर से रगड़ने से बचें
- ड्राई स्किन हो तो कॉफी में शहद, दही या एलोवेरा जेल मिलाएं
- हफ्ते में 1–2 बार से ज्यादा इस्तेमाल न करें
अगर सही तरह से और सही स्किन टाइप के अनुसार उपयोग किया जाए, तो Coffee फेस पैक ग्लो और क्लीन स्किन देने में काफी असरदार हो सकता है। लेकिन बिना समझे इसे लगाना कई बार त्वचा को नुकसान भी पहुंचा सकता है।
यह भी पढ़े: Tu Meri Main Tera…’ का टीजर रिलीज: Kartik Aaryan–अनन्या की ताज़ा केमिस्ट्री