Dhurandhar: अक्षय खन्ना का जबरदस्त लुक आउट, मेकर्स ने घोषित की ट्रेलर रिलीज की नई डेट
Dhurandhar ट्रेलर अब 18 नवंबर को दोपहर 12:12 बजे होगा रिलीज
17 नवंबर 2025, नई दिल्ली
रणवीर सिंह की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘Dhurandhar’ को लेकर दर्शकों में लंबे समय से उत्सुकता बनी हुई है। अब मेकर्स ने फिल्म से जुड़ा एक बड़ा अपडेट साझा किया है। फिल्म का ट्रेलर 18 नवंबर दोपहर 12:12 बजे रिलीज किया जाएगा। साथ ही अभिनेता अक्षय खन्ना का दमदार फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है, जिसने फैन्स की उम्मीदें और बढ़ा दी हैं।
क्यों टाला गया था ट्रेलर लॉन्च?
कुछ दिनों पहले ‘Dhurandhar’ के प्रमोशनल इवेंट्स और ट्रेलर लॉन्च को अचानक स्थगित कर दिया गया था। इसकी वजह दिल्ली में हुए धमाके और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की खराब तबीयत बताई गई थी। स्थिति सामान्य होने पर अब टीम ने नई तारीख का ऐलान कर दिया है।
अब कब आएगा ट्रेलर?
निर्माताओं के अनुसार, Dhurandhar फिल्म का ट्रेलर 18 नवंबर को दोपहर 12:12 बजे लॉन्च होगा। पहले इसे 12 नवंबर को रिलीज किया जाना था, लेकिन हालात को देखते हुए डेट आगे बढ़ा दी गई थी।
यह भी पढ़े: Children’s Day 2025: बच्चों संग घूमने जाएं दिल्ली की इन मजेदार जगहों पर, जहां सीख और मस्ती दोनों का होगा मेल
अक्षय खन्ना का इंटेंस लुक वायरल
अर्जुन रामपाल, आर माधवन और संजय दत्त के लुक के बाद मेकर्स ने अब अक्षय खन्ना का भी तीखेपन और रहस्य से भरा फर्स्ट लुक शेयर किया है। तस्वीरों में उनके चेहरे पर खून के छींटे नजर आते हैं, जो उनके किरदार की गंभीरता को दर्शाते हैं। सोशल मीडिया पर फैन्स उनके इस अवतार की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा— “अक्षय खन्ना हमेशा कुछ हटकर लेकर आते हैं।” वहीं दूसरे ने कमेंट किया— “लुक तो कमाल का है!”
फिल्म की पूरी स्टारकास्ट
आदित्य धर द्वारा लिखित और निर्देशित ‘Dhurandhar’ एक हाई-ऑक्टेन स्पाई थ्रिलर एक्शन फिल्म है, जिसे भव्य पैमाने पर बनाया गया है। फिल्म में शामिल हैं—
- रणवीर सिंह
- संजय दत्त
- अर्जुन रामपाल
- अक्षय खन्ना
- आर माधवन
- सारा अर्जुन
Dhurandhar फिल्म 5 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी और दर्शक इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।