Sunny Leone के साथ ‘स्प्लिट्सविला X6’ में नजर आएंगे Karan Kundra, बोले – “इस बार शो होगा पहले से ज्यादा बोल्ड और सरप्राइज से भरा”

Sunny Leone के साथ ‘स्प्लिट्सविला X6’ में नजर आएंगे Karan Kundra, बोले – “इस बार शो होगा पहले से ज्यादा बोल्ड और सरप्राइज से भरा”

Sunny Leone संग Karan Kundra की नई जोड़ी, दर्शकों को दिखाएगी मॉर्डन लव और रिलेशनशिप की अनोखी केमिस्ट्री।

04 नवंबर 2025, नई दिल्ली

टीवी के पॉपुलर एक्टर Karan Kundra एक बार फिर रियलिटी शो की दुनिया में वापसी करने जा रहे हैं। Karan Kundra जल्द ही एमटीवी के मशहूर डेटिंग रियलिटी शो ‘स्प्लिट्सविला X6’ को होस्ट करते नजर आएंगे। इस बार उनकी को-होस्ट होंगी Sunny Leone। शो को लेकर करण काफी एक्साइटेड हैं और उनका कहना है कि नया सीजन पहले से ज्यादा बोल्ड, ग्लैमरस और रोमांचक होने वाला है।

छह साल बाद एमटीवी पर वापसी कर रहे हैं करण कुंद्रा

Karan Kundra ने इंटरव्यू में कहा, “मैं करीब छह साल बाद एमटीवी पर लौट रहा हूं। मेरे लिए यह घर लौटने जैसा एहसास है। ‘स्प्लिट्सविला’ हमेशा से मेरा पसंदीदा शो रहा है क्योंकि यह आज के दौर के मॉर्डन लव और रिश्तों की जर्नी को दर्शाता है।”

उन्होंने आगे कहा कि Sunny Leone के साथ इस शो को होस्ट करना एक शानदार अनुभव होगा। मैं देखने के लिए उत्सुक हूं कि इस बार कंटेस्टेंट्स कौन से नए ट्विस्ट और सरप्राइज लेकर आते हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि यह सीजन पहले से ज्यादा बोल्ड और एंटरटेनिंग होगा।”

यह भी पढ़े: ज्वेलरी पिंक पेपर: क्यों सुनार सोने-चांदी के आभूषण गुलाबी कागज में ही लपेटकर देते हैं?

Sunny Leone के साथ बनेगी नई जोड़ी

इससे पहले ‘स्प्लिट्सविला’ को तनुज विरवानी ने सनी लियोनी के साथ होस्ट किया था, लेकिन इस बार शो में करण कुंद्रा उनकी जगह लेते नजर आएंगे। करण और सनी की जोड़ी को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्सुकता है। दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री शो में एक नया तड़का लगाने वाली है।

क्या है ‘स्प्लिट्सविला X6’ का कॉन्सेप्ट

‘स्प्लिट्सविला’ एमटीवी का पॉपुलर रियलिटी शो है, जिसमें यंग बॉयज़ और गर्ल्स एक खूबसूरत विला में साथ रहते हैं। यहां वे अपने “परफेक्ट मैच” की तलाश करते हैं। शो में उन्हें कई टास्क और चैलेंज पूरे करने होते हैं, जिनके जरिए उनकी बॉन्डिंग और स्ट्रॉन्ग रिलेशनशिप की परीक्षा होती है। आखिर में जो कपल सभी टास्क में सबसे आगे रहता है, वही शो का विजेता बनता है।

फैंस में बढ़ा उत्साह

फैंस Karan Kundra और Sunny Leone की जोड़ी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। सोशल मीडिया पर ट्रेलर और फर्स्ट लुक को लेकर पहले से ही चर्चा तेज है। दर्शकों का कहना है कि Karan Kundra की एनर्जी और Sunny Leone का चार्म इस सीजन को और ज्यादा एंटरटेनिंग बनाएंगे।

यह भी पढ़े: Bigg Boss 19: महाकुंभ की यादों पर Tanya Mittal भावुक, बोलीं- “लोगों ने कहा झूठा, मेरी सुरक्षा और कॉन्ट्रैक्ट तक छिन गया”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *