Rahu–Ketu टीजर लॉन्च: वरुण–पुलकित की मस्त जोड़ी लौट आई, अमित सियाल की एंट्री ने बढ़ाया रोमांच
पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा की धमाकेदार कॉमेडी फिल्म ‘Rahu–Ketu’ का टीजर रिलीज, जहां दोनों की मजेदार जोड़ी के साथ अमित सियाल का दमदार नेगेटिव अवतार भी दिखा।
20 नवंबर 2025, नई दिल्ली
फिल्म फुकरे के बाद एक बार फिर पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा अपनी मजेदार केमिस्ट्री लेकर दर्शकों के सामने हाजिर हैं। उनकी नई फिल्म Rahu–Ketu का टीजर रिलीज हो चुका है, जिसमें दोनों की मस्ती और शरारतें फिर से हंसी का तड़का लगाने के लिए तैयार नजर आती हैं। टीजर में कहानी की हल्की सी झलक मिलती है, जो कॉमेडी के साथ-साथ हल्का सस्पेंस भी पैदा करती है।
गांव वालों के लिए मुसीबत बने वरुण–पुलकित
टीजर में दिखाया गया है कि पुलकित और वरुण का किरदार जहां भी जाता है, वहीं मुसीबतें उनका पीछा करती हैं। गांव के लोग इन्हें ‘मनहूस’ समझते हैं, क्योंकि इनके आसपास रहते हुए किसी न किसी का नुकसान जरूर होता है। एक सीन में ‘Rahu–Ketu’ का रोचक रेफरेंस भी क्रिएटिव तरीके से जोड़ा गया है।
यह भी पढ़े: Kamini Kaushal: चेतन आनंद की फिल्म से की शुरुआत, ‘लाल सिंह चड्ढा’ तक निभाया सफर—कैसा रहा ये लंबा करियर?
अमित सियाल की दमदार मौजूदगी
कॉमेडी के बीच अमित सियाल की मजबूत एंट्री टीजर में खास आकर्षण बनकर उभरती है। गंभीर भूमिकाओं के लिए मशहूर अमित यहां एक नेगेटिव शेड वाले कैरेक्टर में दिख रहे हैं। पुलकित और वरुण के किरदार उनके जीवन में हलचल मचा देते हैं, जिसके बाद उनके बीच दुश्मनी जैसी तीखी तनातनी देखने को मिलती है।
स्टारकास्ट और रिलीज डेट
विपुल विग के निर्देशन में बनी Rahu–Ketu में पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा और अमित सियाल के अलावा शालिनी पांडे, पीयूष मिश्रा और चंकी पांडे भी अहम भूमिकाओं में दिखेंगे। यह फिल्म 16 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
यह भी पढ़े: ‘DhuranDhar’ ट्रेलर और ‘तेरे इश्क में’ समेत कई इवेंट रद्द, दिल्ली धमाके…