छोटी-छोटी गलतियां जो आपके बालों का बड़ा नुकसान करती हैं
मौसम बदलने का असर सिर्फ सेहत पर ही नहीं, बल्कि हमारे बालों पर भी साफ़ दिखाई देता है। गर्मी से बरसात और बरसात से सर्दी के बीच का यह ट्रांज़िशन पीरियड अक्सर बालों के लिए सबसे चुनौतीपूर्ण होता है। इस दौरान कई लोग बालों के झड़ने, रूखापन और टूटने की समस्या से परेशान हो जाते हैं।
असल में, इसकी सबसे बड़ी वजह हमारी रोज़मर्रा की कुछ गलत आदतें होती हैं। अगर समय रहते इन पर ध्यान न दिया जाए, तो बाल और भी कमजोर होकर झड़ने लगते हैं। आइए जानते हैं वे 6 गलतियां जिन्हें बदलते मौसम में करने से बचना ज़रूरी है।
1. रोज़ाना बाल धोना
ज्यादातर लोग चिपचिपाहट और पसीने की वजह से रोज़ाना हेयर वॉश कर लेते हैं। लेकिन ऐसा करना बालों की नैचुरल नमी को खत्म कर देता है। नतीजा यह होता है कि बाल सूखने लगते हैं और टूटकर गिरने लगते हैं।
2. गर्म पानी से हेयर वॉश
नहाते समय अगर आप बालों में गर्म पानी डालते हैं, तो यह आदत तुरंत बदल लें। गर्म पानी बालों से नमी खींच लेता है, जिससे वे रूखे और डैमेज्ड हो जाते हैं। हमेशा बाल धोने के लिए हल्के गुनगुने या सादे पानी का इस्तेमाल करें।
यह भी पढ़े: Glow In Overnight: रात में करें Rose Water का इस्तेमाल, सुबह खिलेगा चेहरा
3. गीले बालों को बांध लेना
धोने के तुरंत बाद गीले बालों को बांधने की आदत बालों की जड़ों को कमजोर बना देती है। इससे फंगल इंफेक्शन और डैंड्रफ का खतरा भी बढ़ता है। इसलिए बालों को पूरी तरह सुखाकर ही बांधें।
4. हेयर प्रोडक्ट्स का ज़रूरत से ज्यादा इस्तेमाल
केमिकल वाले शैंपू, कंडीशनर या हेयर स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स बालों को अस्थायी तौर पर अच्छा लुक तो देते हैं, लेकिन लंबे समय में इन्हें डैमेज कर देते हैं। घरेलू नुस्खों और नैचुरल चीजों का भी लिमिट में इस्तेमाल करें।
5. गीले बालों में कंघी करना
जल्दी में कई लोग गीले बालों को जोर-जोर से तौलिए से रगड़ते हैं या कंघी कर लेते हैं। ऐसा करने से बाल खिंचकर टूट जाते हैं। हमेशा बालों को हल्के हाथों से सुखाएं और पूरी तरह सूखने के बाद ही कंघी करें।
6. कसकर बांधकर सोना
उमस भरे मौसम में रात को बालों को कसकर बांधकर सोने से बचें। इससे बालों की जड़ें खिंच जाती हैं और टूटने की समस्या बढ़ जाती है। बेहतर है कि सोने से पहले बालों को खुला छोड़ दें या हल्का-सा ढीला बांधें।
अगर आप चाहते हैं कि बदलते मौसम में भी आपके बाल घने, मजबूत और शाइनी बने रहें, तो इन गलतियों से दूरी बनाए रखें और सही हेयर केयर रूटीन अपनाएं।
यह भी पढ़े: Jolly LLB 3: मेरठ और कानपुर दोनों जगह होगा ट्रेलर लॉन्च, जानिए पूरी डिटेल