शुक्रवार शाम YouTube में आई वैश्विक तकनीकी खराबी से भारत, अमेरिका और कई देशों में हजारों यूजर्स वीडियो स्ट्रीमिंग और वेबसाइट एक्सेस नहीं कर पाए।
20 दिसंबर 2025, नई दिल्ली
गूगल के स्वामित्व वाला वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म YouTube शुक्रवार शाम अचानक बड़ी तकनीकी समस्या का शिकार हो गया। भारत, अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों में यूजर्स को घंटों तक वीडियो देखने और ऐप या वेबसाइट एक्सेस करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
भारत में यह परेशानी शाम करीब 5 बजे शुरू हुई। आउटेज ट्रैक करने वाली वेबसाइट Downdetector के मुताबिक, शाम 6:51 बजे समस्या अपने पीक पर पहुंच गई, जब करीब 3,855 भारतीय यूजर्स ने शिकायतें दर्ज कराईं। हालांकि, कुछ समय बाद हालात में सुधार देखने को मिला और रात 7:06 बजे तक शिकायतों की संख्या घटकर 97 रह गई।
यूजर्स ने अलग-अलग तरह की समस्याओं की जानकारी दी। करीब 54 प्रतिशत लोगों ने सर्वर कनेक्शन फेल होने की शिकायत की, जबकि 35 प्रतिशत यूजर्स वेबसाइट एक्सेस नहीं कर पा रहे थे। वहीं, 11 प्रतिशत यूजर्स को सीधे वीडियो प्ले होने में परेशानी आई।
यह भी पढ़े: Nothing Phone 4a और 4a Pro की कीमत, फीचर्स और लॉन्च डिटेल्स लीक
यह तकनीकी गड़बड़ी सिर्फ भारत तक सीमित नहीं रही। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, अमेरिका में भी YouTube डाउन होने की हजारों शिकायतें सामने आईं। अमेरिकी समयानुसार सुबह 8:15 बजे तक 10,800 से ज्यादा रिपोर्ट्स दर्ज की गईं, जो बाद में घटकर करीब 7,600 रह गईं।
इसके अलावा कनाडा में 1,300 से अधिक और यूनाइटेड किंगडम में लगभग 3,000 यूजर्स ने YouTube से जुड़ी समस्याओं की सूचना दी। इससे साफ है कि यह आउटेज वैश्विक स्तर पर फैला हुआ था।
फिलहाल, इस पूरे मामले पर YouTube या Google की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि प्रभावित यूजर्स की वास्तविक संख्या इससे कहीं ज्यादा हो सकती है, क्योंकि Downdetector पर वही लोग शिकायत दर्ज करते हैं, जो खुद रिपोर्ट करते हैं।
यह भी पढ़े: काशी के घाटों पर हुआ ‘Avatar: Fire and Ash’ के देवनागरी टाइटल…

reallyy , today instagram is also have some issue , many user’s accounts get suspended