Christmas और न्यू ईयर के मौके पर व्हाट्सएप पर भेजे जा रहे फर्जी गिफ्ट और कैशबैक लिंक से साइबर ठगी बढ़ी, सावधानी नहीं बरती तो हो सकता है बड़ा नुकसान।
24 दिसंबर 2025, नई दिल्ली
Christmasऔर न्यू ईयर जैसे त्योहारों के आसपास साइबर ठग और ज्यादा सक्रिय हो जाते हैं। साइबर एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस समय लोग गिफ्ट, बोनस और फ्री कूपन के लालच में जल्दी भरोसा कर लेते हैं, जिसका फायदा स्कैमर्स उठाते हैं।
इस तरह के फ्रॉड की शुरुआत आमतौर पर एक साधारण से व्हाट्सएप मैसेज से होती है। मैसेज में “Merry Christmas! You’ve received a gift” या “Christmas bonus waiting for you” जैसे शब्द लिखे होते हैं और साथ में एक लिंक भेजा जाता है। यूजर जैसे ही उस लिंक पर क्लिक करता है, वह एक फर्जी वेबसाइट पर पहुंच जाता है, जो देखने में किसी नामी ब्रांड, बैंक या पेमेंट ऐप जैसी लगती है।
यह भी पढ़े: YouTube Outage: भारत से अमेरिका तक ठप हुआ YouTube, घंटों तक वीडियो नहीं चला पाए यूजर्स
इस नकली वेबसाइट पर यूजर से मोबाइल नंबर, बैंक से जुड़ी जानकारी या ओटीपी डालने को कहा जाता है। कई मामलों में लिंक पर क्लिक करते ही फोन में खतरनाक मालवेयर भी इंस्टॉल हो जाता है। साइबर पुलिस के मुताबिक, एक बार मालवेयर फोन में आ जाने के बाद ठगों को डिवाइस का रिमोट एक्सेस मिल जाता है। वे ओटीपी, मैसेज पढ़ सकते हैं, बैंकिंग ऐप तक खोल सकते हैं और बिना यूजर की जानकारी के ट्रांजैक्शन कर देते हैं। कुछ ही मिनटों में पूरा बैंक अकाउंट खाली हो सकता है।
इस फ्रॉड को और खतरनाक बनाने वाली बात यह है कि ऐसे मैसेज अक्सर किसी जान-पहचान वाले या रिश्तेदार के नंबर से आते हैं। दरअसल, उनका अकाउंट पहले ही हैक हो चुका होता है और उसी के जरिए यह ठगी आगे फैलाई जाती है।
ऐसे रखें खुद को सुरक्षित:
- किसी भी अनजान या संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें।
- फ्री गिफ्ट या कूपन से जुड़े मैसेज की सच्चाई पहले जांच लें।
- जान-पहचान वाले नंबर से आए लिंक पर भी भरोसा करने से पहले कॉल करके पुष्टि करें।
- बैंक डिटेल्स, ओटीपी, सीवीवी पिन कभी शेयर न करें।
- अंजान ऐप या APK फाइल डाउनलोड करने से बचें।
- संदिग्ध मैसेज को तुरंत डिलीट करें और साइबर सेल को रिपोर्ट करें।
थोड़ी सी सावधानी आपको त्योहार के इस मौसम में बड़ी आर्थिक परेशानी से बचा सकती है।
यह भी पढ़े: क्या ‘Fast & Furious’ में दिखेंगे Cristiano Ronaldo? विन डीजल के पोस्ट…
