ड्रामा से कॉमेडी तक – हर मूड के लिए तैयार है इस हफ्ते का OTT धमाका
OTT प्लेटफॉर्म्स लगातार दर्शकों के लिए नए-नए कंटेंट लेकर आते हैं और इस हफ्ते भी एंटरटेनमेंट का पूरा पैकेज तैयार है। ड्रामा, थ्रिलर, रोमांस, कॉमेडी और रियलिटी शो—हर तरह का मसाला आपको इस हफ्ते OTT पर मिलेगा। तो आइए जानते हैं इस हफ्ते कौन-कौन सी फिल्में और वेब सीरीज़ आपके वॉचलिस्ट में शामिल होने वाली हैं।
धड़क 2
साल 2018 में आई ‘धड़क’ का यह आध्यात्मिक सीक्वल तमिल फिल्म ‘पारियेरुम पेरुमल’ का रीमेक है। भोपाल की पृष्ठभूमि पर आधारित इस फिल्म में नीलेश और विधि की प्रेमकहानी दिखाई गई है, जो जातिगत भेदभाव और सामाजिक चुनौतियों के बीच पनपती है। फिल्म 26 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
हृदयपूर्वम
यह कहानी है संदीप नाम के एक धनी व्यवसायी की, जिसने हृदय प्रत्यारोपण करवाया है। पुणे में रुकते हुए वह हरीथा के परिवार के करीब आता है और रिश्तों का असली मायना समझता है। फिल्म 26 सितंबर से जियोहॉटस्टार पर (ओटीटी प्ले प्रीमियम सब्सक्रिप्शन) उपलब्ध होगी।
यह भी पढ़े: छोटी भूल से बड़ी मुसीबत: क्यों अल्जाइमर को ‘साइलेंट महामारी’ कहा जा रहा है
रिएलिटी रानीज़ ऑफ द जंगल
इस शो का नया सीज़न अब जंगल से तटीय इलाके की ओर बढ़ चुका है। वरुण सूद द्वारा होस्ट किया गया यह शो महिला कंटेस्टेंट्स के साहस और संघर्ष को सामने लाता है। इस बार सारा गुरपाल, साम्युक्ता हेगड़े और राखी सावंत जैसी चर्चित हस्तियां हिस्सा ले रही हैं। शो 22 सितंबर से डिस्कवरी प्लस पर उपलब्ध होगा।
बिग बॉस कन्नड़ सीजन 12
किच्चा सुदीप की मेजबानी वाला बिग बॉस कन्नड़ एक बार फिर दर्शकों के सामने है। नए सीजन में अरविंद रथान, गिली नाटा और समीर एमडी जैसे कंटेस्टेंट्स धमाल मचाने वाले हैं। यह शो 28 सितंबर से जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा।
सिक्सर सीजन 2
यह कहानी निक्कू नाम के एक पूर्व स्ट्रीट क्रिकेट प्रोडिजी की है। दूसरे सीज़न में दोस्ती, प्रतियोगिता और व्यक्तिगत विकास पर फोकस किया गया है। यह वेब सीरीज़ 24 सितंबर से एमएक्स प्लेयर पर देखी जा सकेगी।
सन ऑफ सरदार 2
अजय देवगन एक बार फिर पारिवारिक कॉमेडी लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में जसी अपनी पूर्व पत्नी डिंपल को मनाने स्कॉटलैंड जाता है, जहां हंसी-मज़ाक और रोमांच का कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा। फिल्म 26 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध होगी।
टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल
काजोल और ट्विंकल खन्ना का यह अनस्क्रिप्टेड चैट शो बॉलीवुड सितारों के असली और मज़ेदार किस्सों को सामने लाएगा। सलमान खान, आलिया भट्ट, करण जौहर और विक्की कौशल जैसे बड़े सितारे शो का हिस्सा होंगे। शो 25 सितंबर से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा।
द फ्रेंड
यह फिल्म लेखक इरिस और उनके 150 पाउंड वज़नी डॉग अपोलो के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है। कहानी दोस्ती, आत्म-खोज और भावनात्मक संघर्ष को गहराई से दर्शाती है। फिल्म 28 सितंबर से जियोहॉटस्टार पर देखी जा सकेगी।
यह भी पढ़े: Khesari Lal Yadav का बॉलीवुड डेब्यू, पहले ही गाने पर बरस रहे व्यूज और लाइक्स