दरभंगा में सिलेंडर ब्लास्ट पीड़ितों से मिले जन सुराज पार्टी प्रत्याशी राकेश मिश्रा, बोले – “यह वक्त राजनीति का नहीं, मानवता का है”

दरभंगा में सिलेंडर ब्लास्ट पीड़ितों से मिले जन सुराज पार्टी प्रत्याशी राकेश मिश्रा, बोले – “यह वक्त राजनीति का नहीं, मानवता का है”

असामाजिक तत्वों की हरकत पर जताई कड़ी नाराज़गी, कहा – जनता अब डर नहीं, विकास और ईमानदारी चुनेगी

दरभंगा, 3 नवंबर 2025:

दरभंगा विधानसभा क्षेत्र में हुए घरेलू सिलेंडर विस्फोट की दर्दनाक घटना के बाद जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी और पूर्व पुलिस महानिदेशक राकेश कुमार मिश्रा ने शनिवार को मौके पर पहुँचकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने घायलों का हालचाल जाना और शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाते हुए हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया।

मिश्रा ने कहा कि इस समय राजनीति करने का नहीं, बल्कि मानवता दिखाने का वक्त है। उन्होंने बताया कि जन सुराज पार्टी की पूरी टीम राहत और पुनर्वास कार्यों में लगी हुई है तथा प्रभावित परिवारों को चिकित्सीय और आर्थिक सहयोग मुहैया कराया जा रहा है।

इस दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने और बाधा उत्पन्न करने की कोशिश की। पार्टी ने इसे एक सोची-समझी साज़िश बताया, जो दरभंगा और मिथिला क्षेत्र में जन सुराज पार्टी को मिल रहे बढ़ते जनसमर्थन से भयभीत विपक्षी दलों की हताशा को दर्शाता है।

राकेश मिश्रा ने सख्त लहजे में कहा, “मैंने जीवनभर सेवा की है – पहले पुलिस अधिकारी के रूप में और अब जनसेवक के रूप में। समाज के लिए काम करना ही मेरा धर्म है। ऐसे भड़काऊ प्रयास हमें न तो डरा सकते हैं, न झुका सकते हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि उनकी राजनीति सत्ता के लिए नहीं, बल्कि सेवा और समाज के उत्थान के लिए है। मिश्रा ने जनता से अपील की कि वे लोकतांत्रिक तरीके से अपनी आवाज़ बुलंद करें और 6 नवंबर को ‘स्कूल का बस्ता’ चिन्ह पर मतदान कर दरभंगा को यह संदेश दें कि अब बिहार को डर नहीं, बल्कि विकास और ईमानदारी चाहिए।

राकेश मिश्रा ने कहा, “यह समय राजनीति का नहीं, मानवता का है – और यही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *